विकासनगर से मोहित कुमार की रिपोर्ट
पार्टी कार्यालय में एडवोकेट गुरमेल सिंह ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, गुरमेल सिंह विकासनगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके, वह लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं। उनके साथ ही शक्ति सिंह चौहान, डॉ. नौशाद अली, डॉ.निशी, डॉ. स्वाति, डॉ.प्रशांत नेगी, डॉ. अमरीन, डॉ. हरेंदर, डॉ. सहदेव, अधिवक्ता आमिर,नीरज,फैजल,मनोज,जेनी , डॉ चांद बीबी , डॉ सोनम, तब्बसुम खान ने भी पार्टी की सदस्यता ली।