आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड में नये प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर दिया है। रानीखेत से विधायक करन माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और यशपाल आर्य को सदन का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। वहीँ खटीमा से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। यशपाल आर्य व भुवन कापड़ी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।