बौंसाल पुल निर्माण के लिये क्षेत्रीय जनता का धरना प्रदर्शन,जल्द पुल निर्माण न होने पर होगा जनआन्दोलन!..

0
319

बौंसाल पुल निर्माण के लिये क्षेत्रीय जनता का धरना प्रदर्शन,जल्द पुल निर्माण न होने पर होगा जनआन्दोलन!..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल के अन्तर्गत बौंसाल पुल के शीघ्र हेतु क्षेत्रीय जनता द्वारा स्थानीय युवा छात्रनेता मंजीत नेगी के नेतृत्व में लम्बे समय से क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल के नव निर्माण व बौंसाल-भेटी-थैर- कल्जीखाल सड़क के डामरी करण के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया,धरना स्थल पर ग्रामीणों ने “सड़क- पुल नहीं तो वोट नहीं”,”उत्तराखण्ड सरकार होश में आओ”, “पौडी विधायक होश में आओ” के नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया,धरनास्थल पर टैक्सी चालकों ने भी एक दिवसीय धरने में अपना सहयोग दिया।मंजीत नेगी के कहा कि सरकार को क्षेत्रीय जनता के हित में जल्द पुल निर्माण और सड़क का डामरीकरण करना होगा,अगर ऐसा नहीं होता तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन जारी रखेगी,उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस क्षेत्र में अभी तक विकास के नाम पर एक पत्थर तक नहीं लगा है।मुण्डनेश्वर मेला समिति के अध्यक्ष बलवन्त सिंह ने कहा कि सरकार का क्षेत्रीय जनता के साथ गैरजिम्मेदाराना रवैया बर्दास्त नहीं किया जायेगा,हर बार चुनाव के समय पुल निर्माण का कार्य शुरू किया जाता है और बाद में बन्द हो जाता है,पुल निर्माण होने तक इस प्रकार बार-बार आन्दोलन किये जायेंगे,पुल के निर्माण के बारे में जागो उत्तराखण्ड द्वारा पूछे जाने पर विश्व बैंक खण्ड लोक निर्माण विभाग पौडी के अधिशाषी अभियन्ता,अशोक कुमार नौटियाल ने बताया कि सम्बंधित ठेकेदार को 9 सितम्बर से कार्य करने का आदेश दिया गया गया था और अभी पुल निर्माण का फस्ट स्टेज का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।धरना स्थल पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मंजीत नेगी, मनीष खुगशाल ‘स्वतंत्र’, अध्यक्ष मुंडनेश्वर मेला विकास समिति बलवन्त सिंह,ग्राम प्रधान सरासू शैलेन्द्र असवाल, महिपाल सिंह, विनोद धनोशी, मनोहर लाल पहाड़ी, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल,ग्राम प्रधान मिरचोडा वीरेन्द्र लाल, जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु देवी, पिंकी देवी, संगीता देवी, सरोजनी देवी, चन्द्रमोहन, राहुल नेगी, सुनील रावत, रोहित भट्ट सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here