आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश..
कमल पिमोली,जागो ब्यूरो,श्रीनगर गढ़वाल:
गैरसैंण में गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे 35 आंदोलनकारियों को भारी हंगामे के बीच बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसको लेकर गैरसैंण राजधानी समर्थकों में खासा आक्रोश है, श्रीनगर में गैरसैंण राजधानी के लिए आंदोलन कर रहे लोगों ने उत्तराखण्ड़ सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज किया
इस दौरान आंदोलनकारियों ने नगर के मुख्य मार्गो से विरोध रैली भी निकाली, साथ ही उत्तराखण्ड सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाये,गैरसैंण के लिए आंदोलन कर चुके आंदोलनकारी संजय घिल्डियाल ने कहा की सरकार की गैरसैंण में राजधानी बनाने की कोई मंशा नही है,वहीं दसरी तरफ सरकार ने गैरसैंण में जमीन की खरीद फरोक्त पर लगी रोक को हटा दिया है,आंदोलनकारी गंगा असनोडा थपलियाल ने कहा कि सरकार लगातार जिस प्रकार जन विरोधी गतिविधियाॅ कर रही है,ऐसे में एक वृहद आंदोलन की जरूरत है।