वैज्ञानिक तकनीकी से हो कृषि : मुकेश कोली
स्वप्निल धस्माना, संवाददाता, जागो उत्तराखंड, पौड़ी
पौड़ी : आज विकास खण्ड पौड़ी के सत्यखाल में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अन्तर्गत किसान मेले का शुभारंभ क्षेत्रिय विधायक मुकेश कोली द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रिय विधायक ने कहा की आज भी हमारे पहाड़ों पर क़ृषि पूराने ढंग से की जा रही है। जिससे क्षमता अधिक लगने पर भी उत्पादन में वृद्धि नहीं हो पाती कृषकों को उन्नत तकनीकी तथा औजारों को सरलता से उपलब्ध करना ही उत्तराखंड सरकार का उद्देश्य है जिसके लिए किसान सम्मान निधि व विभागिय लोन सब्सीडी देकर किसानों को यह उपकरण सरलता से उपलब्ध हो सके। मेले में उद्योग विभाग, कृषि विभाग, जय दुर्गा स्वयं सहायता समूह गढवाल फूड्स एवं पशुपालन विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण कर किसानों को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। तथा अनेक विभागो ने अपने स्टाॅलो के माध्यम से लोगों को कृषि वा उद्यान के संबंध मे जानकारी दी