सीता माता की भूमि सितोंनस्यूं कोट से उदय होती महिला कृषि क्रान्ति..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने गाँव की बड़े इलाके में बंजर पड़ी कृषि भूमि को पिछले कुछ समय में आबाद कर दिया है, उनकी इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा जनपद के कृषि एवं उद्यान अधिकारियों के द्वारा मुआयना करवाया गया,जिसमें दोनों विभागों के अधिकारियों ने जंगली जानवर से खेती की सुरक्षा के लिये घेर-बाढ़ तथा सिंचाई हेतु पंपिंग सेट उपलब्ध कराने एवं महिलाओं को कृषि की आधुनिक तकनीकी का ज्ञान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है,सालों से बंजर पड़ी जमीन को आबाद करने को महिलाओं की कोविड-19 के संक्रमण के दौरान इस क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी, “जागो उत्तराखण्ड”का प्रयास रहेगा कि कोट ब्लॉक के इस क्षेत्र में खेती-किसानी एक नए रूप में नजर आये और अपने परिवार का भरण पोषण करने के अलावा इस खेती का उत्पादन आसपास के क्षेत्र की सब्जी और अनाज की आवश्यकता की पूर्ति भी कर सके,जिससे महिलाओं को अच्छी-खासी आमदनी भी हो।