पौड़ी जनपद के सभी बीडीओ को बाहरी व्यक्तियों की तत्काल सूचना देने के डीएम गर्ब्याल के निर्देश..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं,जिलाधिकारी गर्ब्याल ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि जनपद में कोरोना वायरस की स्थिति पर निगरानी रखे जाने एवं संक्रमण के पूर्व नियंत्रण हेतु कार्यवाही, अनुश्रवण,रोकथाम एवं नियंत्रण प्रबंधन को लेकर विकास खण्ड के अन्तर्गत समस्त प्रधान,ग्राम पंचायत एवं सम्बंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बाहर से आने वाले लोगों की सूचना निर्धारित प्रारूप में तत्काल उपलब्ध करायें, उन्होने उक्त सूचना को dpropauri@gmail.com पर भेजने के निर्देश दिये हैं,सूचना प्रेषित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो एवं कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के विश्व भर में महामारी को दृष्टिगत रखते हुए, जारी निर्देश को गम्भीरता पूर्वक से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे