पौड़ी में नशे की हालत में बिना मास्क के सिविल कपड़ो में घूम रहे पुलिस के जवान पर युवा से मारपीट का आरोप..

0
1776

पौड़ी में नशे की हालत में बिना मास्क के सिविल कपड़ो में घूम रहे पुलिस के जवान पर युवा से मारपीट का आरोप..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी कंडोलिया निवासी एक नवयुवक नीरज पटवाल ने नशे की हालत में सादे कपड़ों में घूम रहे पुलिस के एक जवान पर उसके छोटे भाई ऋषभ पटवाल के साथ मारपीट का आरोप लगाया है,युवा ने “जागो उत्तराखण्ड” को बताया कि उक्त जवान कल अठारह मई को लगभग साढ़े तीन बजे,जब वह,अपने भाई ऋषभ पटवाल और एक प्लम्बर के साथ मिलकर, पीडब्ल्यूडी की स्वीकृति से,अपनी घरेलू पेयजल लाइन को बिछाने का कार्य कर रहे थे,तो उक्त जवान जो नशे की हालत में था!ने पहले उन्हें धमकाते हुये पूछा, कि किस विभाग के हो काम बंद करो,यह बताने पर कि वे लोनिवि की अनुमति से काम कर रहे हैं, उक्त जवान बौखलाकर उनके पास आया और उसने ऋषभ पटवाल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया,नीरज पटवाल ने घटना की शिकायत जिले की एसएसपी पी.रेणुका देवी से भी कर दी है!घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,जिसमे जवान सादे कपड़ों में बिना मास्क के घूमते हुये साफ पहचाना जा रहा है,घटना के लगभग 24 घण्टे बाद भी उक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपी जवान पर कोई भी कार्यवाही न होने से,जनसामान्य के बीच पौड़ी पुलिस की मित्र पुलिस की छवि धूमिल होती हुयी दिखायी दे रही है!कुछ दिन पहले इसी तरह का वाक़िया कोटद्वार में भी सामने आया था,जँहा पुलिस ने अपने जवान पर कार्यवाही करने के बजाय,पीड़ित के ख़िलाफ़ ही आपदा एक्ट और अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर दिया था,लगता ये है अपने आला अधिकारियों द्वारा उनकी ग़लतियों को नजरअंदाज करने के कारण कुछ पुलिस के जवानों ने गलतफहमी पाल ली है कि वे कानून से ऊपर हैं और उनपर कोई कार्यवाही नहीं होगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here