हिसार हरियाणा के प्रदीप बिठमड़ा की हैरतअंगेज योगा शक्ति..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
हिसार हरियाणा के रहने वाले प्रदीप बिठमड़ा ने योग में महारत हासिल कर कई हैरतअंगेज कारनामे कर दिखाये हैं।वो बेहद आसानी से किसी भी मोटर साइकिल,स्कूटी,ट्रैक्टर या मकान की रेलिंग पर योगासन कर सबको हैरत में डाल देते हैं,प्रदीप बिठमड़ा की उम्र अभी बत्तीस साल है,उन्होंने वर्ष 2018 से योग करना प्रारम्भ किया था।वे योगा इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ दो बार के नेशनल चैंपियन भी हैं और योगा की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातार प्रतिभाग कर रहे हैं।हरियाणा योग आयोग द्वारा 2019-20 में आयोजित प्रतियोगिता में उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल किया था,जिसमें उनके ताऊजी,प्रदीप स्वयं और उनका बेटा रजत व दो बिटिया अदिति और अंजू शामिल थे। सभी ने प्रथम स्थान हासिल कर योग के अंदर एक इतिहास रच,एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ हरियाणा योगा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अनोखा रिकॉर्ड भी क़ायम किया था।उन्होंने अपने ताऊजी कलीराम जी से योग की प्रेरणा लेकर योग की शुरुवात की थी,उनके परिवार में पाँच साल के बच्चे से लेकर पिचहत्तर साल के उनके ताऊजी सभी योगा किया करते हैं।उनके योग गुरु बीर सिंह जी हैं।प्रदीप ने एमडीयू विश्वविद्यालय रोहतक से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक भी किया है,साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड मुक्त विश्व- विद्यालय से योग में डिप्लोमा भी किया है और अभी संस्कृत विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड से एमए योग कर रहे हैं।”जागो उत्तराखण्ड” की तरफ़ से प्रदीप को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।



