आशुतोष नेगी के प्रदेश प्रवक्ता “आप”बनने पर अम्बेश पन्त और गौरव तिवारी संभालेंगे “जागो उत्तराखण्ड”कार्यवाहक सम्पादक का पदभार..

0
763

आशुतोष नेगी के प्रदेश प्रवक्ता “आप”बनने पर अम्बेश पन्त और गौरव तिवारी संभालेंगे “जागो उत्तराखण्ड”कार्यवाहक सम्पादक का पदभार..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

“जागो उत्तराखण्ड” सम्पादक आशुतोष नेगी ने प्रदेश प्रवक्ता “आप” पद संभालने पर अम्बेश पन्त और गौरव तिवारी को कार्यवाहक सम्पादक नियुक्त करते हुये फ़िलहाल सम्पादक की भूमिका से विदा ले ली है, अपने अन्तिम सम्पादकीय में वे लिखते हैं कि..”दोस्तों विगत छःवर्षों तक “जागो उत्तराखण्ड” समाचार पत्र के सम्पादक की भूमिका में रहने के बाद मैं अब “आम आदमी पार्टी” के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में एक नई पारी शुरू कर रहा हूं,मेरा उद्देश्य पूर्व की भांति जनसमस्याओं को न केवल राजनीतिक मंच से मजबूती से उठाने का है,अब इन समस्याओं का राजनीतिक पार्टी के माध्यम से समाधान करने का भी है,एक पत्रकार की भूमिका में मैंने पूरी ईमानदारी से जनसमस्याओं को उठाने का प्रयास किया और आपके स्नेह और आशीर्वाद से कई जन समस्याओं का समाधान भी किया,जैसा कि आप जानते हैं पत्रकार जनसमस्याओं को उठा तो सकता है,लेकिन अकेले दम पर वह समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता,इसके लिये वह जवाबदेह अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जन समस्याओं का समाधान करने का निवेदन अथवा दबाव बना सकता है,जनसमस्याओं का समाधान करने के लिये लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से सरकार चुनी जाती है, जिसमें आप लोग ही अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं और वे जनप्रतिनिधि ग्राम,ब्लॉक,जिला और राज्य स्तर पर अधिकारियों के साथ मिलकर आपकी समस्याओं का समाधान करते हैं,लेकिन उत्तराखण्ड बनने के बीस साल बाद भी न तो विकास योजनाएं सही ढंग से आम जनमानस तक पहुंच पा रही है और न ही जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान हो पा रहा है,क्योंकि हमारे जनप्रतिनिधियों में सामाजिक रुप से सक्रियता में कमी के अलावा अधिकारियों से समस्याओं का समाधान कराने की क्षमता का भी अभाव है,एक पत्रकार के रूप में मैं हमेशा ही व्यापक जनसंपर्क करता रहा हूं और आपकी समस्याओं को आपके घर-गाँव जाकर उसका समाधान करने का भी मेरा प्रयास रहा है,अब जब मैं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में आपके बीच में आऊंगा तो मेरा यह उद्देश्य होगा कि मैं आपके घर-गाँव आकर न केवल आपकी समस्याओं को सुनूँ, बल्कि आपकी समस्याओं का समाधान करने में एक राजनीतिक पार्टी के रूप में भी आम आदमी पार्टी का सहयोग लेकर जन समस्याओं का समाधान भी करवाऊं,दोस्तों आप जानते हैं कि 2022 में उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी भी उत्तराखण्ड की सभी 70 सीटों में चुनाव लड़ेगी,मेरा आपसे निवेदन है की वर्षों तक काँग्रेस और बीजेपी द्वारा बार-बार छले जाने के बाद आप इस बार मतदान करने से पहले आम आदमी पार्टी के बारे में भी गम्भीरता से अवश्य सोचें कि आखिरकार देश की राजधानी के बुद्धिजीवी,समझदार मतदाता क्यों बार-बार आम आदमी पार्टी पर अपना विश्वास व्यक्त करते हैं और केन्द्र की सत्ता में काबिज़ बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरी कैबिनेट,राज्यों के मुख्यमंत्री,साँसद, प्रदेशो के मंत्री-विधायक समेत बीजेपी-आरएसएस संगठन की पूरी फौज झोंकने के बावजूद दिल्ली में आम आदमी पार्टी को भारी जनादेश के साथ सरकार बनाने से रोक नहीं पाते!सच्चाई यह है कि आम आदमी पार्टी देश की राजधानी में शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है और इसी वजह से सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाली भारतीय जनता पार्टी देश की राजधानी में लगातार दो चुनाव हार चुकी है,अब बारी उत्तराखण्ड में जीत दर्ज करने की है,अगर यहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो मेरा विश्वास है कि उत्तराखण्ड में भी शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम होगा।दोस्तों इस संपादकीय के माध्यम से मैं “जागो उत्तराखण्ड” साप्ताहिक समाचारपत्र की जिम्मेदारी अपने सुयोग्य बहुमुखी प्रतिभाशाली मित्रों अंबेश पंत,कार्यवाहक संपादक पौड़ी और अब तक समाचारपत्र के उपसंपादक रहे गौरव तिवारी को कार्यवाहक संपादक देहरादून के रूप में सौंप रहा हूं,मुझे आशा ही नहीं विश्वास भी है कि उनके नेतृत्व में यह समाचार पत्र और बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हुये जनसमस्याओं का समाधान करने के मिशन को जारी रखेगा,”जागो उत्तराखण्ड” एक मिशन है इसकी टैगलाइन है “सुनहरे भविष्य के लिए” दोस्तों आने वाला समय उत्तराखण्ड के लिए सुनहरा भविष्य लेकर आयेगा,इसी उम्मीद के साथ फिलहाल पत्रकार के रूप में आपसे विदा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here