जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग..
कॉर्बेट नेशनल पार्क की मंदाल रेंज के रेंजर अमोल ईष्टवाल पर रेस्क्यू करने के बजाय निर्दोष बाघिन को शूट करने का आरोप..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कार्बेट नेशनल पार्क के अन्तर्गत कालागढ़ वन प्रभाग की मंदाल रेंज के रेंजर अमोल ईष्टवाल पर रेस्क्यू करने के बजाय निर्दोष बाघिन को शूट करने का आरोप लगा है,प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम को रामनगर से लगे मरचूला बाज़ार में एक बाघिन घुस आयी,बाघिन बीमार प्रतीत हो रही थी,जिसे नियमानुसार रेस्क्यू किया जाना था,लेकिन मंदाल रेंज के रेंजर अमोल ईष्टवाल ने अपने फारेस्ट गार्ड व फोरेस्टर के साथ मिलकर निर्दोष बाघिन पर फायर झोंक दी,जिससे गोली लगने से बाघिन की मौत हो गयी,कालागढ़ वन प्रभाग के डीएफओ नीरज शर्मा ने इसे भगाने के उद्देश्य से की गयी फायरिंग में दुर्घटना बताया है,जबकि कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर धीरज पांडेय ने बताया कि बाघिन का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और मामले की पड़ताल की जा रही है।