ब्रदीनाथ धाम की पूजा के समय परिवर्तन करने से तीर्थ पुरोहितों और आम जनमानस में बढ़ा आक्रोश!..
भाष्कर द्विवेदी जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
हिन्दू धार्मिक परंपराओं और सनातन सभ्यताओं को मानने वाले सनातनी हिंदुओ के आराध्य भगवान बद्री विशाल जी का जो जलाभिषेक पौराणिक परंपरा और संस्कृति के अनुसार सदियों से ब्रह्म मुहूर्त में हुआ करता था,उस अभिषेक और पूजा पाठ के समय में बदलाव किया गया है! देवस्थानम बोर्ड द्वारा ब्रह्म मुहूर्त में खुलता आया मंदिर अब सुबह 7 बजे खुलता है!बड़ा सवाल ये है कि हमारी धार्मिक परंपराएं अब देवस्थानम बोर्ड के लिए कोई दुकान है या कोई सरकारी ऑफिस जो यह किया गया?इस मामले में स्थानीय विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड हमारी धार्मिक परंपराओं से छेड़छाड़ ना करे,साथ ही स्थानीय लोगों और मंदिर के तीर्थ पुरोहित श्रीकांत जी ने बदरीनाथ धाम में हो रही इस तरह की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई और जल्द ही इसे पहले की भांति करने का निवेदन किया है।