पॉलीटेक्निक थलनदी में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड बन्द करते हुये प्रशिक्षणार्थियों को अन्यत्र शिफ़्ट करने को लेकर आक्रोश..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत रूरल पालीटेक्निक संस्थान थलनदी में इलेक्ट्रॉनिक (MOMSP) का बन्द किया जाने और प्रशिक्षार्थियों को उत्तरकाशी शिफ्ट किये जाने को लेकर आक्रोशित अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगणों ने जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल एवं विपिन पेटवाल के नेतृत्व में,संस्थान के वरिष्ठ परीक्षण अधिकारी कमल दास को ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से अनुरोध किया गया है,कि शासन द्वारा उक्त संस्थान में सीमित प्रशिक्षणार्थियों की संख्या का हवाला देते हुए,आधे सत्र में सेमेस्टर प्रथम से लेकर तृतीय तक के प्रशिक्षणार्थियों को उत्तरकाशी भेजने के आदेश निर्गत किये गये हैं,जिससे प्रशिक्षणार्थियों व अभिभावकों के लिए भारी असुविधा उत्पन्न हो गयी है,प्रशिक्षणार्थी और उनके अभिभावकों के साथ-२ क्षेत्रीय जनता में सरकार के विरूद्ध उक्त आदेश के कारण भारी रोष है और जन आन्दोलन की तैयारी की जा रही है,ज्ञापन में मुख्यमन्त्री
से निवेदन किया गया है कि जनहित में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड बन्द करने आदेश रद्द करने व ट्रेड को उत्तरकाशी शिफ्ट करने के आदेश निरस्त किया जायें,ऐसा न होने पर जनता जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।