मैती अभियान के तहत अनूप पटवाल नवविवाहितों को वृक्षारोपण हेतु कर रहे प्रोत्साहित!..

0
214

मैती अभियान के तहत अनूप पटवाल नवविवाहितों को वृक्षारोपण हेतु कर रहे प्रोत्साहित!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पर्यावरणविद कल्याण सिंह रावत जी द्वारा प्रारम्भ किये गये मैती अभियान को मज़बूती से आगे बढ़ाते हुये,बीरोंखाल विकास खंड के ग्राम कंडूली छोटी के अनूप पटवाल भी पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को सफ़ल बनाने में अपना अहम किरदार अदा कर रहे हैं।

अनूप पटवाल बताते हैं कि वे अब तक अपने स्थानीय परिवेश और रिश्तेदारों की शादियों में 20 से अधिक नवविवाहिता जोड़ों को मैती अभियान से जोड़कर वृक्षारोपण अभियान चला चुके हैं।वे वृक्षारोपण अभियान में शामिल नवविवाहिता जोड़ों को पेड़ों की देखभाल करने और पेड़ों को बचाने हेतु समझाते और दिशा निर्देश भी देते हैं,इस अभियान के तहत उनके द्वारा पहले मनीष और रूचि की शादी में मैठाणां, बीरोंखाल में मैती अभियान के तहत वृक्षारोपण कराया गया और विगत तीस नंवबर को एकेश्वर ब्लॉक के कोयलगाँव में मैती अभियान के तहत वृक्षारोपण करवाया गया।इस तरह की अनूठी पहल आज हम सबको मिलकर करनी चाहिये, खासकर युवाओं और युवतियों को पर्यावरण संरक्षण के मैती अभियान को अपनी शादी से जोड़कर,उसे अन्य लोगों के लिये यादगार और प्रेरणाप्रद बनाने का प्रयास करना चाहिये।जागो उत्तराखंड परिवार युवा अनूप पटवाल की इस मुहिम को शिद्दत से चलाने हेतु सैल्यूट करता है और इस अभियान को सफ़ल बनाने हेतु उन्हें यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन देता है।

हम जागो उत्तराखंड मीडिया के माध्यम से आपसे अनूप पटवाल जैसे होनहार युवाओं की को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने का निवेदन करते हैं,क्योंकि प्रकृति है तो हम हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here