कोटद्वार में अतिक्रमण नहीं व्यापारी को ही हटा देना चाहती है बीजेपी:आशुतोष नेगी,प्रदेश प्रवक्ता, आप
प्रवीण थापा,जागो ब्यूरो कोटद्वार:
हाइकोर्ट के आदेश के बाद कोटद्वार प्रशासन ने आखिरकार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है,कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग पर कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सुबह से ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा कार्यवाही शुरू की गयी, हालांकि कई व्यापारियों द्वारा इसका विरोध भी किया गया और कहा कि अतिक्रमण हटाने का यह उचित समय नहीं था,क्योंकि लम्बे समय से कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारिक गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई थी और जैसे ही थोड़ा बहुत आवाजाही शुरू हुयी, उसी दौरान प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया!जिसके चलते कई घरों में आर्थिक संकट और गहरा जायेगा।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि अतिक्रमण करना सही नहीं है,लेकिन अतिक्रमण हटाने का यह सही वक्त भी नही है,उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने हर तरह से व्यापारियों की कमर तोड़ी है,चाहे वह नोटबन्दी हो या जीएसटी कानून में बार-बार फ़ेरबदल कर उसका उत्पीड़न करना!भाजपा के हर फैसले ने छोटे व्यापारियों का ही कारोबार चौपट किया है।