पौड़ी में सड़कों के किनारे पार्क वाहन नहीं सुरक्षित,चोरी हो रहे टायर और फोड़े जा रहे काँच!..

0
912

पौड़ी में सड़कों के किनारे पार्क वाहन नहीं सुरक्षित,चोरी हो रहे टायर और फोड़े जा रहे काँच!..

अरुण हिमेश,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी शहर में सड़क किनारे रात में पार्क किए गये वाहन सुरक्षित नहीं हैं,पहाड़ी इलाका होने के कारण वाहन स्वामी को हर जगह पार्किंग उपलब्ध नहीं हो पाती और वह घर तक अपना वाहन नहीं ले जा पाता।ऐसे में वह घर के नजदीक ही सड़क किनारे खुली जगह देख कर अपना वाहन पार्क कर इत्मीनान से घर में सोने चला जाता है,लेकिन अब ऐसा करना सुरक्षित नहीं रहा,पिछले हफ्ते पौड़ी-देवप्रयाग रोड पर द्वारी धार के समीप पोस्ट ऑफिस में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर की लाल रंग की स्विफ्ट कार के पहले दो टायर निकाल लिए गए और बाद में बीते दिनों उस पर एक भारी पत्थर फेंक कर उसकी विंडस्क्रीन चकनाचूर कर दी गई,वाहन स्वामी का आरोप है कि बार-बार पुलिस को इस अपराधी को ढूंढने और उस पर कानूनी कार्यवाही करने के लिये आवेदन देने पर भी पुलिस ने अभी तक मामले की एफआईआर तक दर्ज नहीं की है,ऐसे में अगर पुलिस इन मामलों के प्रति लापरवाह बनी रही तो आने वाले दिनों में अपराधी और असामाजिक तत्व और ज्यादा सक्रिय होकर बहुत सारी कारों और दुपहिया वाहनों को निशाना बनाकर उनके पार्ट्स चोरी या वाहनों को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं!जिससे स्थानीय जनता को अनावश्यक रूप से बहुत ज्यादा आर्थिक-मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here