गढ़वाल विवि के सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 6 जून तक कर सकते है आवेदन…

0
4

उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि विवि के संगठक और संबद्ध 115 कॉलजों में गुरुवार यानी 18 मई से सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। जो युवा इन कॉलेजों में पढ़ रहे है वह इसके लिए 6 जून तक आवेदन कर सकते है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  विवि द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी व एमकॉम सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, छठवां, आठवां व दसवें) परीक्षा के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 6 जून, 2023 निर्धारित की गई है। छात्र- छात्राएं विवि की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

दून के चार प्रमुख कॉलेज में करीब 28 हजार छात्र- छात्राएं स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी व श्रीगुरु राम राय पीजी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं सम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन पत्र के लिए पत्र होंगे।जो छात्र निर्धारित तिथि 6 जून तक ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाए, वह एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ सात से 11 जून,2023 तक भर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here