विकासनगर से मोहित कुमार की रिपोर्ट
पूर्व मे भी जा चुका है अनैतिक देह व्यापार मे जेल
चौकी प्रभारी बाज़ार दीपक मैठाणी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान हरिकिशोर महतो उर्फ राजकुमार पुत्र शिवचंद महतो उम्र 36 वर्ष हाल निवासी चिरंजीवपुर विकासनगर, मूल पता ग्राम पिपरा थाना पानापुर जिला छपरा बिहार को शाम के समय टहलने के लिए निकली महिलाओं को अश्लील ईशारे एवं अश्लील टिपणियां करने के अपराध में चिरंजीवपुर पुल नम्बर 02 के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त पूर्व मे भी अनैतिक देह व्यापार जैसे अपराधों में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर धारा- 294 भा0द0वी0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।