विकासनगर से मोहित कुमार की रिपोर्ट
एसएसआई राम नरेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने *750* ग्राम चरस कब्जे के साथ शिमला बाइपास रोड मधुबन होटल के पास थाना क्षेत्र विकासनगर से सुरेश पुत्र इसम सिंह निवासी ग्राम शेरपुर पेले थाना मिर्जापुर तहसील बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया।