एक महीने में ही उखड़ने लगा डामर, लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

0
147

पौड़ी । जिला मुख्यालय से सत्यखाल केंद्र विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग का लंबे प्रयासों के बाद डामरीकरण हुआ। लेकिन एक माह बीतने के बाद ही यह सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगा है। लोगों का कहना है कि डामरीकरण के दौरान ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जिससे आने वाले समय में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
लोक निर्माण विभाग पौड़ी की ओर से पौड़ी से केंद्रीय विद्यालय होते हुए सत्यखाल तक इस मोटरमार्ग का डामरीकरण किया गया। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता विपिन रावत ने बताया कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत ने इस सड़क को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है। पौड़ी सत्यखाल से लेकर कल्जीखाल जाने वाले मार्ग पर डामर एक माह में ही उखड़ने लगा है.। उन्होंने कहा कि प्रदेश केमुख्यमंत्री पौड़ी से हैं। इसके बावजूद भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। ऐसे अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जो नेता पहाड़ों में भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनका जवाब पहाड़ की जनता 2022 के चुनाव में देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here