देहरादून । लाॅकडाउन अवधि में शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर शासकीय विभाग से आजम खान प्रभारी सफाई सुपरवाईजर, नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर चुने गए। वे कोविड-19, के अन्तर्गत दिये गये दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।