धूमधाम से हो रहा बाबा कण्डोलिया का वार्षिक पूजन…
कण्डोलिया देवता के वार्षिक पूजन की आजकल पौड़ी में धूम है, दूर दूर से श्रद्धालू इस वार्षिक आयोजन में हिस्सा लेने पहुँच रहे हैं, कल भण्डारे और प्रसाद वितरण के साथ पौड़ी नगर का यह बहुप्रतीक्षित आयोजन समाप्त होगा,इस वर्ष के आयोजन में कुमाऊँ से आये कलाकारों का छोलिया नृत्य विशेष सांस्कृतिक आयोजन रहा, ये कलाकार पिछले तीन साल से इस वार्षिक आयोजन की शोभा बढ़ा रहे हैं ,परम्परा के अनुसार कण्डोलिया देवता जो कुमाऊँ के गोल्ज्यू देवता के ही रूप हैं डोली में सवार होकर पौड़ी बाजार में स्थित कण्डोलिया देवता के मूल मन्दिर से अपने स्थान कण्डोलिया वन क्षेत्र में बने मंदिर में गाजे बाजों और स्थानीय लोगों के नृत्य के साथ पहुंचे, साथ ही पौड़ी के आस पास के नौ गावों से भी देवता के निसाण मन्दिर में पूरी श्रद्धा भक्ति में ओतप्रोत होकर पहुँच चुके हैं ,आज रामायण पाठ और रात्रि जागरण कर बाबा कण्डोलिया का पूजन किया जायेगा…