-नहीं सजा कथा कीर्तन दरबार
देहरादून । रामगढ़िया सभा, देहरादून द्वारा रखे गये सप्ताहिक पाठ के भोग डाले गए, अरदास के बाद प्रशाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई। रामगढ़िया सभा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा सभा पिछले 59 वर्षो से बाबा विश्वकर्मा जी का दिवस मनाती आ रही है लेकिन यह पहला अवसर है कि कथा-कीर्तन एवं गुरु के लंगर का आयोजन नहीं हुआ, क्यूंकि कोविड -19 के चलते ऐसा करना असम्भव था, सरकार द्वारा दिये गाइड लाइन का पूर्ण पालन किया गया है स स्टेज सेक्रेट्री स. करतार सिंह ने बाबा विश्वकर्मा जी जीवन पर प्रकाश डाला स सचिव सेवा सिंह मठारू ने आये हुए सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधान सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कुंदी,सचिव सेवा सिंह मठारू, स्टेज सेक्रेट्री करतार सिंह, रजिंदर सिंह राजा, रघुबीर सिंह, मंजीत सिंह, गुरमीत सिंह मीता, बलदेव सिंह, सुरिंदर सिंह रामगढ़िया, गुरदीप सिंह माना, हरबंस सिंह, गुरदियाल सिंह, आदि कुल 12 सदस्य उपस्थित थे।