पौड़ी के वीवीआईपी इलाके सर्किट हॉउस मोहल्ले में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया का एकमात्र एटीएम बन्द होने से ग्राहक परेशान..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
यूं तो पौड़ी का सर्किट हाउस इलाका पौड़ी का वीवीआईपी इलाका माना जाता है,क्योंकि इस इलाके में स्थित वीवीआईपी सर्किट हाउस गेस्ट हाउस में लगातार देहरादून से आने वाले उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमन्त्री,मन्त्रीगणों, उत्तराखण्ड सरकार के सचिवों,ब्यूरोक्रेट्स तथा अन्य गणमान्य नागरिकों का आना-जाना बना रहता है।इसके अलावा इस इलाके में एसएसपी पौड़ी का निवास भी स्थित है,साथ ही विद्युत विभाग,पेयजल निगम, केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के कार्यालय समेत दर्जन भर सरकारी कार्यालय भी मौजूद हैं,पौड़ी के सर्किट हाउस के इस इलाके में एकमात्र बैंक,बैंक ऑफ इंडिया संचालित है,जिसका एटीएम कई सालों से यहां पर संचालित भी हो रहा था लेकिन आये दिन किसी न किसी तकनीकी खामी के कारण ये एटीएम ख़राब रहता था,लेकिन विगत दिसंबर माह से इस एटीएम को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है,जिससे बैंक के लगभग 3000 ग्राहक समेत शहर में आने वाले गणमान्य नागरिकों और पर्यटकों जो सर्किट हाउस और होटल/गेस्ट हाउसेस आदि में ठहरते हैं,समेत आम जनमानस को खासी परेशानी हो रही है।इस समस्या के बारे में जब “जागो उत्तराखंड” ने बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक मैनेजर से देहरादून में बात करनी चाही,तो उस कार्यालय के दूरभाष नंबर पर कोई फोन नहीं उठाया जा रहा है,साथ ही स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रबंधक इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है,अलबत्ता उन्होंने यह बताया कि उन्होंने इस बात की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कर दी है,अगर सरकारी क्षेत्र के इस बड़े बैंक की लापरवाही के यही हाल रहे तो आने वाले दिनों में सर्किट हॉउस मोहल्ले को पौड़ी का वीवीआईपी इलाका कहना भी मुश्किल होगा,क्योंकि वीवीआईपी इलाके में एटीएम जैसी सामान्य सी सुविधा भी न होना,हज़म होने वाली बात नहीं है!अच्छा ही हो अगर निजी क्षेत्र का कोई बैंक सर्किट हॉउस क्षेत्र में अपनी शाखा खोलकर,ग्राहकों और बाहर से पौड़ी आने वाले गणमान्य नागरिकों और पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवा प्रदान करे।