देहरादून । पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विकासनगर के पूर्व विधायक नवप्रभात द्वारा संचालित बंकिम मैमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन उत्तराखंड आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कोविड-19 में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा का वितरण डाकपत्थर क्षेत्र में डॉ पंकज गौतम (सत्या होम्योपैथिक क्लिनिक, कैनाल रोड, हरबर्टपुर) के माध्यम से समाजसेवियों तनवीर आलम, प्रदीप बंसल, प्रमोद मित्तल, अशोक ठाकुर, दीन दयाल, नितिन आदि के सहयोग से डाकपत्थर के कुछ क्षेत्र में डोर टू ड़ोर जाकर एवं कुछ क्षेत्र में कैम्प लगा कर निशुल्क रूप से कराया गया। जिसका क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया।
श्री नवप्रभात ने इस अवसर पर कहा कि कि उनकी जिम्मेदारी है कि जिस प्रकार से क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जनता को अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करना है और सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम नियमों का पालन करना चाहिए। जो लोग संक्रमित हुए हैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। क्षेत्र की जनता को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करें. थर्मल स्केनिंग कैम्प्स की सफलता और धर्मस्थलों में हैण्डफ्री सेनेटाइजिंग मशीनें इसी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लगवाई गई हैं. अब जनता को कोविड-19 से बचाने के लिए उनके द्वारा निशुल्क दवा वितरण करा कर जनता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। भविष्य में और कैंप भी लगाए जायेंगे। क्षेत्रवासियों के परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर किया जाए, ये जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी राहुल प्रियंका गाँधी सेना के प्रदेश महासचिव भास्कर चुग ने दी है।