घनसाली विधानसभा के ग्राम सभा कुंडी की 19 वर्षीय युवती पर भालू का जानलेवा हमला…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज ग्राम सभा कुंडी विनयखाल क्षेत्र के निवासी सूरत सिंह की पुत्री कुमारी मनीषा पर भालू द्वारा उस समय जानलेवा हमला किया गया जब वह अपने पशुवाड़ा के पास स्थित खेत मे सब्जियां निकाल रही थी,भालू ने युवती के चेहरे एवं सिर पर गंभीर हमला किया है,युवती के सिर, चेहरे पर गहरे घाव भालू द्वारा किये गए हैं,युवती को आधे रास्ते तक ग्रामीणों एवं उसके रिश्तेदारों द्वारा प्राइवेट गाड़ी से लाया गया,वहां से 108 सेवा द्वारा घायल को सामुदायिक स्वाथ्यय केंद्र बेलेश्वर पहुंचाया गया,गंभीर रूप से घायल युवती का डॉ. राजकुमार और उनकी टीम इलाज कर रहे हैं,प्राथमिक उपचार के बाद युवती को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।