विधानसभा चुनाव से ठीक पहले काँग्रेस की बड़ी सेंधमारी,बीरोंखाल के ब्लॉक प्रमुख राजेश कण्डारी काँग्रेस में शामिल!..

0
385

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले काँग्रेस की बड़ी सेंधमारी,बीरोंखाल के ब्लॉक प्रमुख राजेश कण्डारी
काँग्रेस में शामिल!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

काँग्रेस ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पौड़ी जनपद की हॉट सीट चौबट्टाखाल विधानसभा में भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ बीरोंखाल विकासखंड में जबरदस्त सेंधमारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दौरे से एक दिन पहले भाजपा को करारा झटका दिया है,आज बीरोंखाल ब्लॉक प्रमुख राजेश कण्डारी अपने समर्थकों और लगभग चालीस ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ काँग्रेस के प्रदेश कार्यालय देहरादून में विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के हाथों काँग्रेस पार्टी में शामिल हो गये,राजेश के साथ उनकी जिला पंचायत सदस्य पत्नी राधा कण्डारी भी काँग्रेस में शामिल हो गयी हैं।

वर्तमान में पर्यटन,पीडब्ल्यूडी, सिंचाई आदि मंत्रालयों के कैबिनेट मन्त्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से भाजपा से विधायक हैं,कण्डारी के काँग्रेस में शामिल होने से चौबट्टाखाल में भाजपा निश्चित रूप से कमज़ोर होगी,चर्चायें हैं कि कण्डारी काँग्रेस पार्टी से इस विधानसभा से विधायक के टिकट की दावेदारी भी कर सकते हैं,कण्डारी 2012 में चौबट्टाखाल से बीएसपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं,तब उन्होंने लगभग 5000 मत अर्जित कर अपना दमख़म दिखाया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here