Big Breaking: पौड़ी डीएम ने राजस्व उपनिरीक्षक और कानूनगो को किया निलंबित, जानें मामला…

0
41

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां जिलाधिकारी ने पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील में राजस्व उपनिरीक्षक और कानूनगो को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि जमीन फर्जीवाड़े में मिलीभगत के चलते दोनों कर्मियों पर गाज गिरी है, साथ ही दोनों पर लगे आरोपों की जांच एसडीम कोटद्वार को सौंपी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चौबट्टाखाल तहसील में एक व्यक्ति ने अपनी 25 साल पहले मृत हो चुकी चाची की जमीन का वारिस होने का दावा किया। इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक व कानूनगो ने भी उस व्यक्ति के साथ मिलकर जमीन के गलत दस्तावेज बना डालें। मामले में डीएम ने रजिस्ट्रार कानूनगो सुरेंद्र सिंह रावत और लैंसडाउन में तैनात राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि निलंबित कानूनगो सुरेंद्र सिंह रावत को लैंसडाउन और राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद चमोली को थलीसैंण तहसील से सबंद्ध किया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने उक्त दोनों के मामलों की जांच उपजिलाधिकारी कोटद्वार को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here