पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने विधायक निधि में कमीशनबाजी के लिये कटवा दी दर्जनों औचित्यहीन सड़कें और सीसी/खड़ंजा मार्ग!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी विधानसभा के मौजूदा भाजपा विधायक मुकेश कोली द्वारा अपनी विधानसभा में दर्जनों बेसिर पैर की औचित्यहीन सड़कें और सीसी/खड़ंजा मार्ग बनवाकर विधायक निधि में बंदरबांट और कमीशन बाजी करने की पुष्टि हो रही है !उनके गृह क्षेत्र कोट ब्लॉक में ही उनके गाँव मुछियाली के पास खंदूखाल के निकट से मुख्य मार्ग से सौड़ू गाँव तक 5 लाख की लागत से अभी हाल ही में विधायक निधि से एक सड़क काटी गयी है,जिसका अलाइनमेंट इस तरह का है कि उसपर वाहन चलना नामुमकिन है,इसके अलावा इस सड़क की चौड़ाई कई जगह पर इतनी कम है, कि यहां से वाहन गुजर ही नहीं सकता!आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी, एससीएसटी विंग के उपाध्यक्ष मनोहर लाल पहाड़ी और कोट र्ब्लॉक के अध्यक्ष भरत लाल ने मुख्य मार्ग से सौड़ू गाँव तक इस सड़क पर पैदल चलकर पहुंच कर,सड़क का मुआयना किया और पाया कि सड़क केवल ठेकेदारी लाभ या कमीशनबाजी के लिये ही कटवायी गयी है,क्योंकि ऐसी सड़क पर वाहन नहीं चल सकता,सड़क का एलाइनमेंट बनाने और एमबी करने वाले अभियन्ता की भूमिका भी इसमें संदिग्ध प्रतीत होती है,पौड़ी विधानसभा के कई इलाकों से विधायक कोली के कार्यकाल में विधायक निधि से इसी तरह की औचित्य हीन सड़कें और सीसी/खड़ंजा मार्ग कटवा कर भ्रष्टाचार करने की पुष्टि हो रही है,ज्ञातव्य है कि विधायक कोली पर उन्ही के पार्टी के लोग विधायक निधि में 20 से 25 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप भी लगा चुके हैं,जिससे पौड़ी विधायक मुकेश कोली के कार्यकाल में विधायक निधि में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है,इसे देखते हुये,आम आदमी पार्टी ने पौड़ी विधायक मुकेश कोली के कार्यकाल में विधायक निधि से हुये कार्यों की जाँच की माँग की है !