खतरा!पौड़ी जिला अस्पताल में एक ही लैब तकनीशियन ले रहा ब्लड और कोविड सैम्पल!

0
704

खतरा!पौड़ी जिला अस्पताल में एक ही लैब तकनीशियन ले रहा ब्लड और कोविड सैम्पल!
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जिला अस्पताल में एक ही लैब तकनीशियन दोहरी जिम्मेदारी निभा रहा है,जिससे स्वस्थ व्यक्तियों को भी कोरोना का न्योता दिया जा रहा है,ये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के गृह जनपद पौड़ी के जिला अस्पताल की हक़ीक़त है,जहाँ लोगों के साथ जानलेवा खिलवाड़ हो रहा है,आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पौड़ी द्वारा एक बार फिर आपातकाल स्थिति में रक्तदान किया गया,जिला अस्पताल पौड़ी में मल्ली-राई निवासी रश्मि को आपातकाल में B+ रक्त की आवश्यकता थी,गढ़वाल विश्वविद्यालय पौड़ी परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत को पता चलते ही उन्होंने अपने सहयोगी विमल कुमार से संपर्क किया व रक्तदान करवाया,एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया कि उनके एनएसयूआई साथियों व पौड़ी के युवाओं द्वारा लगातार इमरजेंसी में रक्तदान किया जाता है व युवा इस नेक कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं,परंतु बड़ा दुर्भाग्य यह भी है कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में इमरजेंसी के लिए एक यूनिट रक्त भी नहीं रहता व जिस कर्मचारी की ड्यूटी कोरोना सैंपल लेने में है वही कर्मचारी ब्लड बैंक में रक्त लेने हेतु भी रखा गया है,जो बहुत चिंता का विषय है,जिस प्रकार एक ही व्यक्ति द्वारा दोनों जिम्मेदारियां निभाई जा रही है,उससे स्वस्थ लोग भी कोरोना से संक्रमित भी हो सकते हैं! इस संबंध में जब पौड़ी जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.आर. एस.राणा से बात की गयी तो उनका बेहद नकारात्मक बयान रहा,जिससे छात्रों में बेहद निराशा है ,साथ ही छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द स्थिति में सुधार नहीं किया तो युवा एक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे,छात्रसंघ के छात्रों ने सीएम एस डॉ.रमेश राणा से यह भी मांग की कि अलग -अलग ब्लड सैंपल और कोविड सैम्पल लेने के लिए दो अलग व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी जाय,जिससे स्वस्थ लोग संक्रमण से बच सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here