बड़ी खबर: पूर्व वन मन्त्री हरक सिंह के कार्यकाल में हुये भ्रष्टाचार के आरोपी दो IFS निलंबित, केंद्र ने दी मंजूरी..

0
979
बड़ी खबर: पूर्व वन मन्त्री हरक सिंह के कार्यकाल में हुये भ्रष्टाचार के आरोपी दो IFS निलंबित, केंद्र ने दी मंजूरी..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे भारतीय वन सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों को केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद बुधवार शाम निलंबित कर दिया गया। जबकि एक अन्य आईएफएस को ट्रांसफर कर, मुख्यालय अटैच कर दिया गया हैं।वन विभाग के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने  बताया कि किशन चन्द और सुहाग कुमार को निलंबित किया गया है। इससे पूर्व, किशन चन्द के स्वैछिक सेवानिवृत्त सम्बंधित आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। इनके खिलाफ राज्य सतर्कता विभाग ने आय से अधिक सम्पत्ति की जाँच के लिये सरकार से अनुमति माँगी हुयी है। इन दोनों के निलंबन के साथ राष्ट्रीय कार्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार को मुख्यालय में हॉफ कार्यालय से अटैच किया गया है।उल्लेखनीय है कि इन सभी अधिकारियों पर पिछली सरकार के दौरान वन मन्त्री हरक सिंह रावत की विधानसभा कोटद्वार से लगे पखरो वन क्षेत्र में तैनाती के दौरान, बड़ी संख्या में बिना अनुमति निर्माण और अवैध कटान में लिप्त होने के आरोप हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here