देहरादून। आईटीआई प्राचार्य के पद पर किए गए तबादले के बाद भी ज्वाइन ना करने वाले डीके धारीवाल के खिलाफ विभागीय मंत्री ने सस्पेंशन की कार्रवाई करते हुए नजीर पेश की है। उन्होंने कहा कि लगातार तबादलों के बाद भी ज्वाइन ना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लगातार तबादले होते रहे लेकिन उसके बावजूद भी उसकी अनदेखी करना किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता इस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी को नसीहत देने का काम भी किया गया है।
जॉइन किए बिना वेतन निकालने वाले अधिकारी को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है अन्य अधिकारी भी नियमों का पालन कर सकें।