बड़ी खबरः तीन जिलों में इस भर्ती पर लगी रोक, जांच के आदेश जारी, जानें मामला

0
36

देहरादूनः उत्तराखंड में भर्ती में गड़बड़ी की खबर आ रही है। यहां जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी ( गार्ड ) की भर्ती में गड़बड़ी खबरे आने के बाद सीएम धामी ने सख्त कदम उठाया है। सीएम के आदेश पर जिला सहकारी बैंक लि0 देहरादून, पिथौरागढ एवं नैनीताल में चतुर्थ श्रेणी (गार्ड) भर्ती पर रोक लगा दी गई है। साथ ही मामले की जांच करने के लिए टीम का गठन किया गया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ये आदेश सीएम के निर्देश पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी किए गए हैं । जिला सहकारी बैंक लि . देहरादून , पिथौरागढ और नैनीताल में चतुर्थ श्रेणी ( गार्ड ) भर्ती में हुई अनियमितताओं के सम्बन्ध में निम्नानुसार जांच कमेटी गठित की जाती है । जांच कमेटी से अपेक्षा की जाती है । कि उक्त जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच कर जांच आख्या 15 दिन के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएंगे।

इसके लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है । जिसमें एक कमेटी में  नीरज बेलवाल , उप निबन्धक , सहकारी समितिया , कुमांऊ मण्डल , अल्मोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दूसरी कमेटी की जिम्मेदारी  मान सिंह सैनी , उपनिबन्धक , सहकारी समितियां , गढवात मण्डल पौड़ी गढ़वाल को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here