पौड़ी में बीजेपी को झटका! “पहाड़ी”सैकड़ों समर्थकों के साथ “आप” में शामिल..

0
948

पौड़ी में बीजेपी को झटका! “पहाड़ी” सैकड़ों समर्थकों के साथ “आप” में शामिल..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट..

पौड़ी में आम आदमी पार्टी ने अपना जनाधार बढाना शुरू कर दिया है,जिससे दिल्ली की तरह ही उत्तराखण्ड में भी 2022 का विधानसभा चुनावी रण जीता जा सके,इसके लिए आम आदमी पार्टी ने लोगों के बीच उतरकर अब पार्टी ने नए सदस्य जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है,आम आदमी पार्टी की माने तो उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए उत्तराखण्ड के 10800 बूथों में से 7500 बूथों पर अपनी पकड़ बना ली है और इन सभी बूथों से कई सदस्य आम आदमी पार्टी ने शामिल करवाये हैं,आज के कार्यक्रम में बीजेपी के तीस साल पुराने कार्यकर्ता मनोहर लाल “पहाड़ी” भी “आप” में शामिल हो गये, पहाड़ी ने भाजपा-काँग्रेस को उत्तराखण्ड की जनता से किये गये वादों से धोखा कर,बार-बार विश्वासघात करने को लेकर ख़ूब कोसा!पहाड़ी के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने आप में शामिल होकर बीजेपी को बड़ा झटका दिया है!पहाड़ी,पौड़ी विधानसभा सीट से “रक्षा मोर्चा” से विधानसभा चुनाव लड़ने का अनुभव भी रखते हैं,जिसका लाभ भी आम आदमी पार्टी को मिलता हुआ दिखायी देता है,पौड़ी के पुराने जिला पंचायत भवन में आम आदमी पार्टी के गढ़वाल लोक सभा प्रभारी की अध्यक्षता में आज 150 लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी का जनाधार लगातार बढाने की शपथ ली,पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए आम आदमी के लोक सभा प्रभारी शिशुपाल रावत पहुंचे और नए सदस्यों को पार्टी से जुड़ने पर बधाई दी,नए सदस्यों ने बताया कि भाजपा-कांग्रेस के खोखले दावों से त्रस्त होकर,उन्होंने आम आदमी पार्टी में जाने का निर्णय लिया है और इसी तरह से जनता भी दोनों पार्टियों को परख चुकी है और अब तीसरे विकल्प पर भरोसा जता रही है,आम आदमी पार्टी के गढ़वाल लोक सभा प्रभारी ने बताया कि उत्तराखण्ड में विकास की दिशा बदलने के लिए पलायन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ जैसी मूलभूत समस्याओ पर ध्यान देना ही उनका चुनावी एजेंडा रहेगा, जिस पर जनता ने अगर पार्टी पर भरोसा जताया तो जनभावनाओं में खरा उतरकर आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के विकास को एक नई दिशा देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here