UKSSSC पेपर लीक केस में बड़ा अपडेट,अंकित रमोला हुआ गिरफ्तार,खुले राज…

0
216
UKSSSC पेपर लीक केस में बड़ा अपडेट,अंकित रमोला हुआ गिरफ्तार,खुले राज…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखंड के बहुचर्चित UKSSSC पेपर लीक केस में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। मामले में आज एसटीएफ ने उत्तरकाशी नौगांव निवासी अंकित रमोला को गिरफ्तार किया है। मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी भी STF की कार्रवाई जारी है। अभी इस गोरखधंधे में आगे कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। वहीं मामले में ED की जल्द एंट्री की भी खबरे आ रही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसटीएफ ने अंकित रमोला को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच के दौरान अंकित रमोला का नाम सामने आया था। जिसके बाद अभियुक्त अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम उत्तरकाशी रवाना हुई थी। जिसके बाद देर रात टीम नौगांव से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लेकर पहुंची थी, जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।वहीं बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की जांच ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) कर सकती है। एक पेपर 15 से 20 लाख रुपए में बेचा जाता था। ऐसे में यूकेएसएसएस सी पेपर लीक की ईडी से जांच होती है तो रुपयों का लेखा जोखा सामने आ सकता है। मामले में अभी तक एसटीएफ 83 लाख रुपए वसूल चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here