उत्तराखंड में व्यायाम प्रशिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है । बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 26 फरवरी, 2024 से जनपद हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर में संचालित की जानी है, जिसके लिए दिनांक 20 फरवरी, 2024 से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रदेश-पत्र जारी किये गये है।
उक्त पदों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु 597 अभ्यर्थियों को परीक्षण केन्द्र पुलिस लाइन, ऊधम सिंह नगर आवंटित है, जिनके प्रवेश-पत्र भी इसी परीक्षण केन्द्र हेतु जारी हुए है। अतः ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें व्यायाम प्रशिक्षक की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु परीक्षण केन्द्र पुलिस लाइन, ऊधम सिंह नगर आवंटित है।
बताया जा रहा है कि अपरिहार्य कारणों से उक्त परीक्षण केन्द्र के स्थान पर अब शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा 31वीं वाहिनी पी०ए०सी० रुद्रपुर के परीक्षण केन्द्र में संचालित की जायेगी। अभ्यर्थी — इक़्त पद हेतु जारी अपने प्रवेश-पत्र की तिथि एवं समयानुसार ही 31वीं वाहिनी पी०ए०सी० रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में शारीरिक परीक्षण हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।