रेलवे के हैवी ट्रक और मशीनरी गुजरने से बिल्वकेदार-पौड़ी सड़क की हालत खराब..

0
234

रेलवे के हैवी ट्रक और मशीनरी गुजरने से बिल्वकेदार-पौड़ी सड़क की हालत खराब..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

रेलवे व बड़े-बड़े ट्रक व हेवी मशीनरी गुजरने से बिल्व केदार-पौड़ी रोड की हालत खस्ताहाल हो गयी है,सड़क पर बेहिसाब गड्ढे हो गये हैं,सड़क पर पड़े ये गढ्ढ़े हादसों को न्यौता दे रहे हैं,इन गड्ढों में अक्सर वाहन चालक और पैदल चलने वाले हादसे का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रेलवे के बड़े-बड़े ट्रक व हेवी मशीनें गुजरती हैं,जिसके कारण इस पर दिन भर यहां धूल का गुबार उड़ता है,दूसरी तरफ बड़े ट्रकों के कारण अब सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे भी हो गये हैं।जिसके कारण इस पर दोपहिया और पैदल चलने वालों का सफर दूभर हो गया है. लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से इस मामले में शिकायत की गयी,लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।वहीं,पौड़ी जिलाधिकारी डॉ विजय जोगदंडे का कहना है कि वे रेलवे को आदेशित करने जा रहे है कि सड़क को ठीक किया जाए, साथ में अगर सड़क से धूल उड़ती है तो वहां पानी के टैंकरों से छिड़काव करें, जिससे धूल की समस्या न हो,साथ ही पीडब्ल्यूडी को सड़क का मौका मुआयना करने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here