प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वा जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया भाजपा ने

0
70

हरिद्वार । भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का 70 वा जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के प्रथम दिन भाजपा मंडल हरिद्वार ने दुधाधारी चैक पर वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला भाजपा के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तव में भारतवर्ष का विकास करने के लिए आए है।
चीन हो या पाकिस्तान सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पिछले 6 वर्षों में भारत ने न केवल देश में अपितु पूरी दुनिया में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसका श्रेय पूर्णता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को जाता है। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और महामंत्री तरुण नैयर ने कहा  कि आज से प्रारंभ हुआ यह सेवा सप्ताह 20 सितंबर को समाप्त होगा। जिसमें  रक्तदान फल वितरण गरीब बस्तियों में सेवा कार्य जैसे अनेक कार्य किए जाएंगे। भाजपा मंडल मां गंगा से प्रार्थना करता है कि देश के सचिव प्रधानमंत्री शतायु हो और वह इसी प्रकार भारत का नेतृत्व करते रहे। भाजपा मंडल हरिद्वार के उपाध्यक्ष दिनेश पांडे ,सुंदर शर्मा, सीताराम बड़ौनी ,महामंत्री तरुण नैयर, सचिव देव सोनी, रवि चैहान, युवा मोर्चा के महामंत्री चंद्रकांत पांडे, अमित वर्मा, चैधरी जगत सिंह एवं मीडिया प्रमुख विकल राठी आदि कार्यकर्ता मौजूद रह। वीरेंद्र तिवारी, दिनेश पांडे सुंदर शर्मा ,सीताराम बड़ौनी, ने कहा की नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं। वह भारत की विकास को गति प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की तथा सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया की यह सेवा सप्ताह दिए कार्यक्रम के अनुसार भव्यता से मनाया जाए। बरगद, पीपल, बेल आदि के वृक्ष राठी चैक पर लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here