भाजपा 60 तो काँग्रेस बोली 50 पार,10 मार्च को तय होगा देवभूमि में किसकी बनेगी सरकार ?..

0
1066

भाजपा 60 तो काँग्रेस बोली 50 पार,10 मार्च को तय होगा देवभूमि में किसकी बनेगी सरकार ?..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी इस बार 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। धामी ने विजय चिह्न बनाते हुए दावा किया कि राज्य में भाजपा ही अगली सरकार बनाएगी।राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। धामी ने यहां राज्य पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ”आप 10 मार्च आने दीजिए। आप देखेंगे कि हम 60 का आंकड़ा पार कर लेंगे।” राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी और इस बार उसने चुनाव में ‘अबकी बार, साठ पार’ का नारा दिया था। विधानसभा चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगे।हाल में वायरल की गई एक ​कथित खनन वीडियो के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि काँग्रेस की पिछली सरकारों ने प्रदेश में खनन का दोहन किया और खनन माफियाओं को प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह देख रही है कि किसने क्या किया। मुख्यमंत्री धामी काफी देर तक ढोल की थापों के बीच मुस्कराते और बार-बार का विजय चिह्न दिखाते रहे। उनके साथ भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता रविंद्र जुगरान, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी थे।इस बीच काँग्रेस महासचिव हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश से भाजपा सरकार की विदाई हो रही है और काँग्रेस सत्ता में आ रही है। उन्होंने दावा किया कि काँग्रेस प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से कम से कम 48 पर विजय हासिल करेगी!अब 10 मार्च को ही तय हो पायेगा कि किसका दावा सही था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here