प्रमुख राणा के कार्यकाल में नवनिर्मित द्वारीखाल ब्लॉक सभागार का कैबिनेट मन्त्री महाराज द्वारा लोकार्पण..!

0
234

प्रमुख राणा के कार्यकाल में नवनिर्मित द्वारीखाल ब्लॉक सभागार का कैबिनेट मन्त्री महाराज द्वारा लोकार्पण..!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के नवनिर्मित ब्लॉक सभागार और भवन का लोकार्पण आज पर्यटन,संस्कृति लोक निर्माण,सिंचाई आदि मंत्रालयों के कैबिनेट मन्त्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज द्वारा कर दिया गया। यह भवन द्वारीखाल प्रमुख और प्रमुख संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष महेंद्र राणा के,द्वारीखाल प्रमुख के रूप में कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है,भवन जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत 1.50 करोड़ की धनराशि से कार्यदायी संस्था लोनिवि लैंसडाउन की देखरेख में एक साल के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है।राणा इससे पूर्व कल्जीखाल ब्लॉक में अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल में वँहा भी बेहतरीन ब्लॉक मुख्यालय भवन बना चुके हैं।

राणा अपने उल्लेखनीय कार्यों की वजह से तीन बार पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पंचायती राज पुरुस्कार से संम्मानित भी हैं,प्रमुख राणा इस बार यमकेश्वर विधानसभा से काँग्रेस टिकट पर विधायक की दावेदारी भी कर रहे हैं और द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख के रूप में अपने छोटे से कार्यकाल जोकि कोविड आपदा द्वारा प्रभावित भी रहा है,में डाडामण्डी में बहुउद्देश्यीय मंच,कांडाखाल में शहीद पार्क,चैलूसैण में व्यू पॉइंट,एम्पी थिएटर आदि बनवाने के साथ -साथ इलाके के गरीब बच्चों को पाठन सामग्री और फ़ीस आदि की मदद व्यक्तिगत स्तर से कर अपने सामाजिक दायित्यों और विकासशील सोच का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल आतिया परवेज़ खान समेत ब्लॉक और जनपद स्तर के विभिन्न अधिकारियों-कर्मचारियों समेत काँग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here