द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा के नेतृत्व में प्रवासियों/स्थानीय लोगों को रोज़गार दिलवाने और जनसमस्याओं के समाधान हेतु युध्दस्तर पर कार्यक्रम शुरू..

0
578

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा के नेतृत्व में प्रवासियों/स्थानीय लोगों को रोज़गार दिलवाने और जनसमस्याओं के समाधान हेतु युध्दस्तर पर कार्यक्रम शुरू..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

विकास खण्‍ड द्वारीखाल के अन्तर्गत न्‍याय पंचायत स्‍तर पर प्रवासी/स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं के निदान एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्‍तर्गत आज न्‍याय पंचायत उतिण्‍डा में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान उतिण्‍डा श्रीमती सीमा देवी, प्रधान नैरूल श्रीमती ऊषा देवी, प्रधान डल/गवाडी श्रीमती शिवानी देवी, प्रधान बरगडी श्रीमती करिश्‍मा देवी, प्रधान ठांगर श्रीमती सोनम देवी, प्रधान वंदिला राहुल , प्रधान पुल्‍यासू सुमित,प्रधान कैण्‍डुल दिनेश सिंह जी, क्षे०पं०स० हथनूड श्रीमती काजल देवी, क्षे०पं०स० पुल्‍यासू श्रीमती संतोषी देवी, क्षे०पं०स० कोठार प्रमोद बिंजोला, क्षे०पं०स० कुलहाड भारत सिंह , क्षे०पं०स० नयार/पाली मस्‍तान सिंह , क्षे०पं०स० सुराडी महिपाल सिंह जी अध्‍यक्ष प्रधान संघ अर्जुन सिंह,गुणपाल सिंह , जय प्रकाश पूर्व प्रधान बरगडी, श्री वासुदेव जुयाल जी पूर्व प्रधान नैरूल, समस्‍त महिला मंगल दल, कर्मचारी गण एवं युवक मंगल दल उपस्थित थे। इसके अतिरिक्‍त उक्‍त कार्यक्रम में न्‍याय पंचायत उतिण्‍डा के अन्‍तर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्‍यक्तियों को सम्‍मान चिन्‍ह वितरण तथा ग्राम पंचायतों को ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारा प्रेशर कुकर का वितरण किया गया।

आने वाले दिनों में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी इलाकों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों और प्रवासियों को रोज़गार उपलब्ध करवाते हुये,लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का कार्यक्रम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here