बूंखाल कालिंका मेला धूम-धाम के साथ सम्पन्न..

0
1215

बूंखाल कालिंका मेला धूम-धाम के साथ सम्पन्न..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जिले के थैलीसैंण के बूंखाल में स्थित मां कालिंका के मन्दिर में हर वर्ष लगने वाला मेला आज धूम धाम से सम्पन्न हो गया,मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी,सुबह से ही विभिन्न गाँवों की देव डोलियां मंदिर पहुंचनी शुरू हो गयी, दिन भर मंदिर में सात्विक पूजा-अर्चना होती रही,बूंखाल मेंले को लेकर इस बार श्रद्धालुओ में काफी उत्साह देखने को मिला, धार्मिक आयोजन के दौरान ढोल-दमाऊ की थाप पर क्षेत्र के कई गाँव की डोलियाँ बूंखाल पहुँची,इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मां के जयकारों से यहां का माहौल दिन भर भक्ति में डूबा रहा,दूर-दराज के गाँवों से माँ कालिंका की पूजा अर्चना के लिये भक्त सुबह से ही लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े नजर आये,आपको बता दें कि 2014 से पहले यह मंदिर पशुबली के लिए चर्चित था,यहां हजारो की संख्या पशुबलि दी जाती थी लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से पशुबलि को पूर्ण रुप से बन्द कर दिया गया है, जिसके बाद से यहां लोग डोली में माँ कालिंका की मूर्ति लाकर यहां चड़ाते हैं, मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है, इस दौरान यहां शांति व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे,ताकि किसी प्रकार से पुरानी बलि प्रथा को दोबारा न दोहराया जा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here