ब्रेकिंग: देहरादून मार्ग काली मंदिर के पास पेड़ हुआ हवा से धराशाही, कोई नुकसान नहीं…

0
62

ऋषिकेश: बदलते मौसम और तेज हवाओं के चलते ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर गया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया, वन कर्मियों को सूचना देने के बावजूद कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। मजबूरन राहगीरों ने खुद मिलकर सड़क से पेड़ हटाया, जिसके बाद कहीं जाकर मार्ग पर आवाजाही शुरू हो पाई।

आज दोपहर तेज हवाओं के कारण ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर अचानक एक पेड़ टूट कर गिर गया, पेड़ गिरने की वजह से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, पेड़ को हटाने को लेकर वन विभाग से संपर्क किया गया लेकिन काफी देर तक कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा और पेड़ को सड़क से नहीं हटाया।

राहगीर कौशल बिजलवाण ने बताया कि पेड़ गिरने की वजह से दोनों तरफ आवाजाही बंद हो गई थी, स्थानीय लोगों ने मिलकर खुद ही सड़क पर गिरे पेड़ को किनारे किया, जिसके बाद आवाजाही फिर से शुरू हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here