ब्रेकिंग न्यूज़: हल्द्वानी के गौला बैराज में डूबने से चौकी इंचार्ज की मौत!..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
हल्द्वानी के गौला बैराज में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल की मौत हो गयी है!मृतक चौकी इंचार्ज अमरपाल काशीपुर के रहने वाले थे।बताया जा रहा है कि अमरपाल एक सिपाही के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे,डूब रहे सिपाही को गोताखोर ने बचा लिया है।एसएसपी नैनीताल सहित पुलिस के आला अधिकारी इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में अस्पताल पहुँचे,लेकिन तब तक डॉक्टर चौकी इन्चार्ज अमरपाल को मृत घोषित कर चुके थे।इस दुःखद ख़बर से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।