देहरादून में बिल्डिंग ड्रीम फॉउंडेशन कोरोना महामारी में लोगों को पहुँचा रहा राहत..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देहरादून के प्रेमनगर-भाऊ वाला से लेकर सेलाकुई रायपुर,कोरोनेशन अस्पताल,दून अस्पताल,सुभारती अस्पताल,बल्लूपुर आदि तमाम इलाकों में बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों को हर सम्भव मदद पहुँचा रहा है,फॉउंडेशन के लोगों ने कई घरों में आक्सीजन सिलेण्डर ले जाकर कोरोना मरीजों को खुद आकर आक्सीजन लगायी और उनकी जान बचाई!फॉउंडेशन के पासे आक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स भी मौजूद हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज की तुरन्त मदद हो पा रही है,फॉउंडेशन के सदस्यों द्वारा गरीब और असहाय और होम आइसोलेशन/क्वारंटाइन लोगों को भी लगातार राशन पैकेट बाँटे जा रहे हैं,पैकेट में सूखा राशन पाँच किलो आटा,पाँच किलो चावल, आलू,प्याज,दालें, मसाले आदि और कद्दू खीरा आदि सभी चीजें रखी जाती है,साथ ही भोजन हेतु सब्जी,रोटी आदि भी उपलब्ध रहती हैं,भाऊवाला की बस्तियों में सुबह उठते ही पैकेट बनाने का काम शुरू हो जाता है और दोपहर तक फॉउंडेशन के लोग पैकेट बाँटकर भी आ जाते हैं,इस काम को अंजाम देने में डां शुरभि जायसवाल,जूही पाण्डेय ,हिमांशु पाठक,शशि जदली,निधिशा का विशेष योगदान रहता है,कई बार तेज बारिश के बावजूद भी फॉउंडेशन के सदस्यों ने अपने हौशले में कोई कमी नहीं आने दी है!फॉउंडेशन की अध्यक्ष शशि जदली ने “जागो उत्तराखण्ड” को बताया कि कोई भी जरूरतमंद मदद हेतु मोबाइल नम्बरों- 6399463996 /6399463997 /6399463998 पर सम्पर्क कर सकता है।