उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बड़े हादसे की खबर खटीमा से आ रही है। यहां आज नानकमत्ता थाना क्षेत्र में बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है। हादसे से जहां वाहनों के परखच्चे उड़ गए है। वहीं एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई है। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया है। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।