दुकानों के आगे जीएमओयू की बसों की बेतरतीब पार्किंग से कारोबार में नुकसान झेल रहे हैं पौड़ी बस अड्डे के छोटे व्यापारी!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना विस्फोट से मंदी की मार झेल रहे दैनिक दुकानदारी करने वाले छोटे दुकानदार पौड़ी में बस अड्डे में उनकी दुकान के आगे लगने वाली गाड़ियों से परेशान हैं,स्टेशन में छोटे दुकानदार जिन्होंने नगरपालिका से दुकानें किराए पर ले रखी है का कहना है कि उनकी दुकान के आगे जीएमओयू की बसें और अन्य गाड़ियां खड़ी होने से ग्राहक उनकी दुकान पर नहीं आ पाते,जिससे उनको व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ता है,आपको बता दें पौड़ी बस स्टेशन पर फल विक्रेताओं,नाई,मोची आदि की दुकानें हैं,जिन्होंने दो हजार से तीन हजार रुपये मासिक में नगरपालिका से दुकानें किराये पर ले रखी हैं,व्यापारी ख़ास तौर पर जीएमओयू अर्थात गढ़वाल मंडल मोटर्स की बसें जो अनावश्यक रूप से बेतरतीब उनकी दुकानों के आगे खड़ी कर दी जाती हैं,से ज़्यादा परेशान है,उनका कहना है कि इससे ग्राहक को आने में परेशानी होती है या उनकी दुकानें ग्राहकों को दिखायी ही नहीं देती जिससे उनको व्यापार में बहुत नुकसान उठाना पड़ता है।इस बाबत जब जागो उत्तराखण्ड ने जीएमओयूके के अधिकारी से सम्पर्क किया तो उनका जबाब टालमटोल का था,जबकि स्थानीय पुलिस ने जीएमओयू की इस लापरवाही पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है,जो भी हो लेकिन पौड़ी बस अड्डे पर मौजूद इन गरीब छोटे व्यापारियों को भी बड़े व्यापारियों की तरह रोजी-रोटी कमाने का हक़ है जो इन्हें मिलना चाहिये।