सूबे के मुखिया के लिए सजा कण्डोलिया पार्क‌ ‌ 

0
354

 सूबे के मुखिया के लिए सजा कण्डोलिया पार्क‌ ‌ 

    स्वप्निल धस्माना संवाददाता जागो उत्तराखंड।      

 

पौडी-  हसीन वादियों के बीच देवदार की चोटियों को छूती चमकती रंग बिरंगी लाईटों का वह दृश्य ओर पानी के वो फूहारे जिसकी कल्पना करना मात्र भी एक अनचाहे पहलुओ को छूने जैसा था। लेकिन आज वह कल्पना हकिकत में बदल गई है। पौड़ी का वह ऐतिहासिक पार्क जो बारिश के दिनों में दलदल से भरा रहता था आज उसी पार्क को एक सुन्दर अप्सरा की भांति सजाया गया है। आपको‌ बता दें की कल सूबे के मुख्यमंत्री त्रीवेंद्र सिंह रावत द्वारा नवनिर्मित कण्डोलिया पार्क का उद्धघाटन करेंगे व पौड़ी की जनता को इसे सोंपा जाएगा। जागो उत्तराखंड की टीम ने रात्रि में उस हसीन दृश्य को केद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here