युवाओं को चुनाव से जोड़ने के लिए इंस्टाग्राम पर अभियान शुरू, मिलेगा नगद पुरस्कार

0
52

Uttarakhand News: आप इंस्टाग्राम पर रील बनाते है तो आपके लिए काम की खबर है। आप एक रील बनाकर नगद पुरस्कार जीत सकते हैं। जी हां मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने युवाओं को चुनाव से जोड़ने के लिए इंस्टाग्राम पर अभियान शुरू किया है।  बताया जा रहा है कि इसके तहत मतदान जागरूकता संबंधी रील बनाकर सीईओ को टैग करने वालों को चुनाव आयोग की ओर से 500 से 1000 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। आइए जानते  है पूरी डिटेल्स..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं को मतदान से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए ये शुरुआत की गई है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें प्रतिभाग करने के लिए आपको जागरूकता अभियान के तहत मतदान जागरूकता संबंधी रील बनानी है। फिर इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को टैग करते हुए पोस्ट करनी है। आइए जानते है किसे टैग करना जरूरी है।

अपनी रील में हैशटैग #instareel, #CEOUttarakhand, #electionreelcomparison हैशटैग जरूर लिखें। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम उन्हें पुरस्कृत करेगी और पुरस्कार स्वरूप 500 से 1000 रुपये इनाम दिया जाएगा। अपने नेता की जानकारी मोबाइल पर देखें। अगर आप अपने प्रत्याशी की पूरी जानकारी देखना चाहते हैं, तो इसके लिए प्ले स्टोर से Know Your Candidate एप को डाउनलोड कर लें। इस पर सभी उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि व अन्य विवरण आसान से देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here