टिहरी-उत्तरकाशी सीमा पर कार हादसे में 4 की मौत
सहारनपुर से देहरादून सुवाखोली मोटर मार्ग से उत्तरकाशी आ रही सेंट्रो कार मोरियाणा टॉप के पास तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी,कार में बच्चे समेत 10 लोग सवार थे,घटना टिहरी जिले की सीमा पर हुयी, सूचना मिलते ही टिहरी उत्तरकाशी राहत बचाव दल मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू में जुटा है,जिसमें दो बच्चों के डेड बॉडी का रेस्क्यू किया जा चुका है , 4 घायलों को गंभीर घायल देखते हुए देहरादून रेफर किया गया तथा अन्य लोगों की खाई में तलाश की जा रही हैं ,सूत्रों के माने तो 4 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है, ये लोग सहारनपुर से उत्तरकाशी किसी विवाह समारोह में आ रहे थे,ये हादसा देहरादून उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर मोरियाणा में हुआ है,सभी एक ही परिवार के रहने वाले बताये जा रहे है,जिलाधिकारी उत्तरकाशी मौके के लिए रवाना हो गये हैं, जबकि धरासू थाना और थत्यूड़ थाना पुलिस और एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू में जुटे हुए है